मेडल जीतकर लौटे पहलवानों का किया सम्मान

भिण्ड, 11 अक्टूबर। जिले में कई नौजवान खेल प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हंै। इसी को देखते हुए हमारे मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम बिरगवां के युवाओं का जज्वा और जलवा किसी से कम नहीं है। हाल ही में अहिल्या नगरी इंदौर में आयोजित की गई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कन्हैया भदौरिया ने गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और साथ ही बादल भदौरिया ने सिल्वर मेडल के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों पहलवानों की इस उपलब्धि पर उन्हें जागरण शिक्षा एकेडमी मेहगांव के संचालक रामवीर सिंह गुर्जर द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी मनीष शिवहरे ने कहा कि हमारे जीवन में खेल का विशेष महत्व है। खेलों से हमें शरीरिक एवं मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है। छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। कोई प्रतिभा बाहर से निखर कर नहीं आती है हम और आप मैं से ही कोई न कोई होता है। इन्दौर से कुश्ती प्रतियोगिता में खिताब लेकर लौटे कन्हैया भादौरिया और बादल भदौरिया ने कहा कि आप सभी के अशीर्वाद से हमें यह उपलब्धि हांसिल हुई है। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, रामवीर सिंह गुर्जर, शंकर भदौरिया, कृष्णा गुर्जर सहित अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों पहलवानों को बधाई दी।