भिण्ड, 15 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी लहार मण्डल की आवश्यक बैठक सोमवार को सरयू वाटिका में आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर बूथ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोगों को पौधा लगाने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री, मण्डल महामंत्री बाबूलाल टेगोर ने बताया कि बैठक में पार्टी की गतिविधियों को और तेज करने हेतु व्यापक विचार विमर्श कर आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह बघेल सहित पार्टी के पदाधिकारी, समस्त कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित समस्त मण्डल निवासरत वरिष्ठ नेतागण, जनप्रतिनिधि, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, चुनावी गतिविधयों में शामिल रहे एवम सभी देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा मण्डलों की बैठकर संपन्न
भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री मनोज अनंत ने बताया कि आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शक्ति केन्द्र की बैठक को प्रभावी बनाने के लिए के जिले के मण्डल दंदरौआ, सोनी एवं सुभाष मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शक्ति केन्द्रों की बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बूथ एजेंटों को सम्मानित किया जाने की कार्य योजना भी बनाई गई। बैठक में मण्डल अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर, प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, जेलसिंह नरवरिया सहित मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।