ग्राम पंचायत मेघपुरा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
भिण्ड, 12 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत मेघपुरा में पहुंची यात्रा में मुख्य रूप से सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और हितग्राही मूलक योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को अवगत कराया तथा मौके पर विभिन्न योजनाओं के पात्रताग्रहियों से फार्म भी जमा कराए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विभाग के अधिकारी लोगों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिलाएं। इसी क्रम में जनपद सीईओ मिश्रा ने उज्ज्वला योजना, शौचालय प्रोत्साहन राशि एवं किसान सम्मान निधि के विषय में लोगों को विस्तार से समझाया। पंचायत के सरपंच सत्यभान सिंह नरवरिया ने पंचायत के पढे-लिखे युवाओं से आह्वान किया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के फार्म आदि भरने में मदद करें, किसी कठिनाई के लिए मेरे अथवा हमारे सचिव से संपर्क करें और अपनी पंचायत के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले ऐसा संकल्प लें। यात्रा में चल रहे सभी अधिकारी और कर्मचारियों का स्वागत पंचायत सचिव पुष्पराज सिंह भदौरिया ने किया।