भिण्ड, 12 जनवरी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ. विजय शर्मा ने शुक्रवार को दबोह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मरीजों को मिलने वाली दवाओं को चैक किया। इसके पश्चात अस्पताल परिसर के आस-पास साफ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं उन्होंने ओपीडी का अवलोकन कर दबोह अस्तपताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।
बता दें कि डॉ. विजय शर्मा को पुन: लहार बीएमओ के पद पर पदस्थ किया गया है। जिसके चलते वह शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दबोह का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उनका चिकित्सा अधिकारी डॉ. कार्तिके पाराशर समेत अस्पताल स्टाफ ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिवकुमार गुप्ता, सद्दीक खान, रोहित कोठारी, जीतू समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।