बीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर का किया औचक निरीक्षण
भिण्ड, 12 जनवरी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ. विजय कुमार शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही लहार क्षेत्र में लगने वाले विभिन्न अस्पतालों एवं उन्होंने स्वास्थ्य सुविधा को सुचारू बनाए रखने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। तो वहीं शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा कक्ष, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेवर रूम, किचन, इमरजेंसी वार्ड, गार्डन के साथ अन्य सेवाओं सहित पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया।
अस्पताल में फार्मासिस्ट एवं स्टाफ नर्स की कमी होने पर बीएमओ डॉ. विजय कुमार शर्मा ने कहा कि खाली पदों की जल्द पूर्ति की जाएंगी। तो वहीं आलमपुर अस्पताल में पदस्थ डॉ. विकास सिंह बघेल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रवि कुमार सोलंकी, स्टाफ नर्स गुड्डी श्रीवास, नर्स कल्पना पारस, कंप्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र सिंह कौरव, राहुल रजक ने डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. नागेन्द्र सिंह राजावत, बीपीएम सौरभ शर्मा, क्लर्क पुष्पेन्द्र राठौर आदि अधिकारियों का स्वागत सम्मान किया।