केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करो, संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 04 अक्टूबर। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करो, शहीद किसानों के परिवारजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दो, किसानों को गाड़ी से कुचलने वाले पर 302 का मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। घटना की उच्च स्तरीय न्यायादेशों की कमेटी गठित कर जांच कराए जाने संबंधी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी को सोमवार के रोज राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भिण्ड सौंपा गया।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अनिल दौनेरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों पर अत्याचार और जुल्म बढ़ जाते हैं, चाहे मध्य प्रदेश के अंदर मंदसौर में किसानों पर बरसाई गई गोलियां हों, जिनमें छह किसान शहीद हुए थे, चाहे लखीमपुर खेरी की घटना हो। जहां भाजपा के राजनेता सत्ता में इतने मदमस्त हैं कि वह किसानों की दुख दर्द को सुनना नहीं चाहते। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी में रविवार को भाजपा के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के लोगों ने किसानों को गाड़ी से कुचल दिया, जिसमें चार किसानों के साथ एक पत्रकार की मृत्यु हो गई, दर्जन भर से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज दिल्ली के अस्पतालों में चल रहा है।
सीटू जिला संयोजक नरेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है, वहां पर पुलिस वाले व्यापारी की हत्या करते हैं तो दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता व नेता किसानों की हत्या कर रहे हैं। भाजपा पूंजीपतियों की हितैषी पार्टी है। उसका असली चेहरा जनता के सामने उजागर हो गया है। उनका लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है, तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले पिछले 10 महीनों से लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। गर्मी, बरसात, सर्दी के कारण 600 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं। लेकिन भाजपा सरकार गूंगी और अंधी के साथ-साथ अब हिंसा पर उतर आई है। जिसका किसान लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। ज्ञापन देने वालों में डॉ. नदीम खान, विनोद सुमन, शैलेन्द्र राजौरिया, रामलखन दण्डोतिया, नाथूसिंह बघेल आदि उपस्थित रहे।