व्यापारियों ने कहा- ऊमरी कस्बे में लगवाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

लूट के खुलासे के बाद व्यापारियों ने ऊमरी थाना पहुंचकर पुलिस का जताया आभार

भिण्ड, 20 दिसम्बर। सात दिसंबर को हुई लूट के मामले का खुलासा होने के बाद ऊमरी कस्बे के व्यापारियों ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस का आभार जताया और स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर कस्बे में सार्वजनिक स्थानों एवं प्रतिष्ठानों में उत्तम क्वालिटी के सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की घोषणा भी की।
यहां बता दें कि विगत सात दिसंबर को ग्राम कनावर निवासी मुन्नासिंह भदौरिया अपने पुत्र राजेन्द्र की शादी में चढावा के लिए कस्बा ऊमरी स्थित एक सराफा की दुकान से सोने चांदी के जेवरात खरीदने आए थे। जब वह जेवरात खरीदकर घर जाने लगे तो कनावर तिराहे पर दो बदमाशों ने मुन्नासिंह के दामाद राजू सिंह से जेवरात का थैला जिसमें चार लाख 50 हजार रुपए कीमती जेवरात थे लूट कर भिण्ड की ओर भाग गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद तत्परता दिखाते हुए करीब डेढ सप्ताह में सोमवार को लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को लूट के मामले का पत्रकारों के समक्ष खुलासा कर दिया। पुलिस की इस तत्परता से खुश ऊमरी कस्बे के व्यापारियों ने बुधवार को पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस का आभार जताया।

इस अवसर पर ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने एसपी की अपील से व्यापारियों को अवगत कराते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा एक-दूसरे के सहयोग से प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। बैठक में कुछ माह पहले हुई सर्राफा व्यापारी की लूट एवं हत्याकाण्ड के फरियादी अरविन्द सोनी ने भी सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। इस बात पर सहमति देते हुए व्यापारी सुनील जैन, समाजसेवी डॉ. सतीश यादव उर्फ मुखिया ने स्वयं के व्यय से कस्बा में अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने की घोषणा की।