नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 78 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित

भारत विकास परिषद ने किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

भिण्ड, 20 दिसम्बर। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर बुधवार को शहर के केजीएन गार्डन गांधी नगर, बस स्टेण्ड के सामने भिण्ड में आयोजित किया गया।

शिविर में कुल 213 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गईं। इसके साथ ही शिविर में 78 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर ग्वालियर भेजा गया। शिविर के दोरान परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी एवं नेत्रों को स्वस्थ रखने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया, प्रांतीय सहसंयोजक राजमणि शर्मा, संयोजक स्वास्थ्य डॉ. डीके शर्मा, संयोजक नेत्र परीक्षण विनोद दूरवार, धीरज शुक्ला, वीरेन्द्र जोशी, राधामोहन चौबे, मोहित दीक्षित, अश्वनी दण्डोतिया, समाजसेवी अनीश खान, सचिव जयप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।