लाउड स्पीकर हटाए जाने को लेकर बैठक आयोजित, दिए निर्देश

भिण्ड, 17 दिसम्बर। मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाने के निर्देश के बाद मन्दिर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी तारतम्य में रविवार को मेहगांव थाने में धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने मन्दिरों के महंत और मौलवियों को बताया कि सभी मन्दिर और मस्जिदों से लाउड स्पीकर कैसे चलाना है, कैसे परमिशन लेना है। इसके बाद भी अगर कोई नहीं मानेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष के ताऊ के पुत्र का निधन

मौ। भाजपा युवामोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामअख्त्यार सिंह गुर्जर के ताऊ के पुत्र एवं बकील सिंह गुर्जर ग्राम सौरा के लघु भ्राता हेवरन सिंह उर्फ खुटई लंबर का उम्र 59 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर ग्राम वासियों एवं मौ नगर के लोगों ने शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य, सज्जन सिंह यादव, फरेन्द्र सिंह, रघुवीर पवैया, राधाकृष्ण यादव आदि प्रमुख हैं।