भिण्ड, 09 नवम्बर। विश्व हिन्दु परिषद जिला मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला भोले ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि हिन्दू को नीचा दिखाने के लिए कई प्रकार के षड्यंत्र किए जाते हैं पर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल की सक्रियता से अब समाज जाग गया है और समाज को धर्म को नीचा दिखाने बाले षड्यंत्र कारियों के मनसूबे सफल नहीं होंगे। क्योंकि हिन्दु समाज जाग गया है, बजरंगदल, विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ता जिलेभर में प्रत्येक अतिशबाज की दुकान पर नजर रखेंगे, यदि हमारे आराध्य देवी देवताओं के चित्र लगे बम फटाके रोशनी आदि आतिशबाजी का समान मिलता है, तो उस दुकानदार की खेर नहीं है। उन्होंने समाज के बंधूओं से भी निवेदन किया है कि इस प्रकार की घटना की सूचना तत्काल विश्व हिन्दु परिषद, बजरंगदल कार्यकर्ता या नजदीकी थाने में दें।