भिण्ड, 29 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक भिण्ड डॉ. आकांक्षा गरुड़ द्वारा केमिस्ट एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं प्राइवेट नर्सिंग होम के समीप संचालित मेडिकल स्टोरों के संचालकों के साथ कार्यालय खाद्य एवं औषधि प्रशासन में बैठक ली। बैठक में रात्रि के समय दवाइयों एवं सर्जिकल सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
औषधि निरीक्षक डॉ. आकांक्षा गरुड़ ने जीवन रक्षक दवाओं की 24 घण्टे सतत आपूर्ति हो इसके लिए केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा चार मेडिकल संचालकों के नाम प्रस्तावित किए गए, इनमें श्रीराम हॉस्पिटल के समीप श्रीराम मेडिकल, जेएमएम हॉस्पिटल के समीप जेएमएम मेडिकल, आरोग्य सेवा सदन के समीप हर्ष मेडिकल स्टोर एवं पूर्ण नर्सिंग होम के समीप फेयर प्राइस मेडिकल स्टोर शामिल हैं। वार्ता में संचालकों द्वारा रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिपशन के दवाओं की मांग किए जाने जिनका उपयोग नशा करने में उपयोग हो सकता है, की समस्या बताई गई। जिस पर डॉ. गरुड़ द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के पूर्णत: पालन कर नियमानुसार ही दवा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा अपरिहार स्थिति उत्पन्न किए जाने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग उन्हें तत्काल प्राप्त होने का आश्वासन दिया गया।