मतदाताओं की सुविधाओं के लिए वोटर हैल्पलाईन एप तैयार

भिण्ड, 29 सितम्बर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधाओं के लिए वोटर हैल्पलाईन एप तैयार किया गया है, जो एंड्रोइड तथा आईओएस पर कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही यदि मतदाता परिचय पत्र में कोई संशोधन है तो उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हंै। इसके साथ ही मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। अर्थात मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सभी कार्य घर बैठे इस एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसे प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है।