भिण्ड, 30 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भय मुक्त संपन्न कराने गुण्डे एवं बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एक शासकीय शिक्षक भी अपराधिक गतिविधियों के चलते जिला बदर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गोहद विकास खण्ड के माता का पुरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शासकीय शिक्षक बिजेन्द्र सिंह पुत्र शिवसिंह जाटव निवासी ग्राम सिंघवरी को आपराधिक गतिविधियों के चलते मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. संतोष यादव की अनुशंसा एवं पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने दो माह के लिए जिला बदर किया है और भिण्ड, ग्वालियर, मुरैना एवं सीमावर्ती जिलों से बाहर जाने का आदेश दिया हैं। शासकीय शिक्षक पर पूर्व में जिला बदर और रासुका जैसी कार्रवाई हो चुकी है, उस पर मालनपुर थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं।