भिण्ड, 30 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मद्देनजर 27 अपराधियों पर एक लाख 20 हजार के इनाम घोषित किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर कहा है कि अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराधी को बंदी कराने की सही सूचना देने, बंदी करवाने पर संबंधित व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अपराधी सूरज सिंह पुत्र रामलखन सिंह राजावत निवासी धर्मनगर, दो अज्ञात पर पांच हजार रुपए, थाना कोतवाली में नीतेश पुत्र मुन्नालाल गुप्ता निवासी मीरा कॉलोनी, उर्मिला पत्नी मुन्नालाल गुप्ता निवासी मीरा कॉलोनी, प्रमोद सिंह पुत्र लोकेन्द्र सिंह, दीपेश तोमर, पवन सिंह सिकरवार निवासी मौजा का पुरा धौलपुर राजस्थान, रिंकू सिकरवार, रोशनी सिकरवार निवासी मनिया धौलपुर, थाना गोहद चौराहा राघवेन्द्र सिंह उर्फ बच्चू पुत्र मानसिंह गुर्जर निवासी सीताराम की लावन, टिंकू पुत्र नाथूराम जाटव निवासी प्रताप नरवरिया का मकान गोहद चौराहा एवं एक अज्ञात, थाना रौन अंतर्गत सुभाष उर्फ अग्गड पुत्र जगदीश राजपूत, शशिकांत पुत्र अभिलाख सिंह राजपूत निवासी रहवाली, थाना देहात अंतर्गत मोनू पुत्र राजवीर सिंह राजावत निवासी रामनगर बम्बा का पुरा, शिवकांत उर्फ पप्पू पुत्र सहसराम शर्मा निवासी दबोहा, प्रदुमन पुत्र रणवीर सिंह राजावत निवासी बाराकला, गुरुवेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र ब्रह्मदेव उर्फ गुड्डू राजावत निवासी बाराकलां, गोलू उर्फ लोकप्रताप सिंह पुत्र प्रदुमन सिंह राजावत निवासी बाराकला, थाना एण्डोरी अंतर्गत रिंकू पुत्र नेतराम जाटव, रामअख्तयार पुत्र नेतराम जाटव, शारदा पत्नी नेतराम जाटव निवासी भौनपुरा वेशपुरा, अनिल सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर, अमित सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर निवासी छरेटा पर पांच-पांच हजार रुपए एवं थाना देहात अंतर्गत मनोज सिंह पुत्र टुण्डे यादव, मोनू उर्फ बृजेन्द्र पुत्र मनोज सिंह यादव निवासी रतनूपुरा पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।