अंर्तराज्यीय स्टेटिक सर्विलेंस टीम प्रमुख संबंधित आरओ को दें सूचना

भिण्ड, 30 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता का पालन कराने हेतु एसएसटी का गठन किए जाने के कारण अंर्तराज्यीय एसएसटी का औचित्य प्रतीत न होने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि उक्त आदेशों से लगे समस्त अंतर्राज्यीय स्टेटिक सर्विलेंस टीम प्रमुख जिनकी ड्यूटी अन्य एफएसटी/ एसएसटी/ व्हीएसटी में नहीं लगी है, वे सभी अपनी उपस्थिति तत्काल संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें।

दो तक डाक मतपत्र शाखा में जमा कराएं फार्म-12

भिण्ड। डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र एवं ईडीसी शाखा ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके अधीनस्थ ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन कार्य में संलग्न हैं और उन्होंने डाक मतपत्र हेतु फार्म 12 नहीं भरा है। वह सभी डाक मतपत्र डलवाए जाने हेतु फार्म 12, आवेदन एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची डाक मतपत्र शाखा में दो नवंबर को शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। इसकी जानकारी व्हाट्सएप द्वारा मोबाइल नं.9039476771 पर एवं ई-मेल पर भिजवाई जाए।