भिण्ड, 12 अक्टूबर। नगर परिषद मालनपुर में वार्ड क्र.14 में शासकीय हाईस्कूल कन्या शाला एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर के आम रास्ते पर झोलाछाप डॉ. राकेश माहौर पुत्र शंकरलाल द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।
पूर्व में जो रास्ता था 20 से 25 फुट का था उस पर राकेश माहौर ने अवैध कब्जा कर चबूतरा व मकान बना दिया है। जिसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है, सरकारी जमीन पर दबंगई से अवैध कब्जा कर आम रास्ते की सात से आठ फीट रोड तक रह गई है। जिसके लिए गली के वार्ड वासियों द्वारा रोका गया। तो राकेश माहौर ने कहा कि मैं तो इसी तरीके से ही बनाऊंगा, जिसको जो करना है वह कर ले। मैं बीजेपी का नेता हूं, सब नेता मेरे हैं, आपको जो करना है कर लो। इस तरीके से उसने गली में अवैध कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर वार्ड वासियों ने मालनपुर नगर परिषद में अपनी परेशानी को लेकर आवेदन दिया। जिसमें नगर परिषद में भी सीएमओ के न होने के कारण कोई ज्ञापन लेने के लिए तैयार नहीं था। अधिकारी कह रहे थे कि सीएमओ ने किसी प्रकार का हमें रिसीव देने का कोई प्रावधान नहीं दिया है, जिस कारण हम आवेदन नहीं ले सकते। लेकिन फोन से कम द्वारा बात होने के कारण एक घण्टे की मशक्कत नगर परिषद में आवेदन लिया गया। इससे पता चलता है कि दबंग कितना मजबूत है। फिर कई प्रकार की मशक्कत के बाद लोगों ने धरना देने का कहा, इसके बावजूद फिर आवेदन लिया गया और आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच कर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
इनका कहना है-
वार्डवासियों ने आवेदन दिया है, मैं उसकी जांच करवाऊंगा, यदि कब्जा हुआ है तो आम रास्ते को कब्जा मुक्त करवाऊंगा।
सूरज सिंह परमार, एआरआई राजस्व मालनपुर