भिण्ड, 12 अक्टूबर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रक्षपाल सिंह कुशवाह 13 अक्टूबर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरसूमा में सुबह 10 बजे, ग्राम जामपुरा में 11 बजे एवं ग्राम किशे का कुआ में दोपहर 12 बजे मतदाताओं से जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
शनि अमावस्या पर 14वां विशाल भण्डारा लंगर आज व कल
गोहद। शनिदेव सेवा मण्डल गोहद द्वारा 14वा विशाल भण्डारा लंगर 13 व 14 अक्टूबर को शनिचरा अमावस्या के उपलक्ष्य में शनि पर्वत ग्राम ऐति जिला मुरैना पर आयोजित किया जाएगा। सभी धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि भण्डारा में प्रसादी का आनंद लें।
माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कल
भिण्ड। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि विधासभा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार के माइक्रो ऑब्जवर का प्रशिक्षण 14 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार भिण्ड में दो पालियों में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में संबंधितों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।