लापरवाही पर मेटर्न सिस्टर रामबाई को निलंबित किया
भिण्ड, 12 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय भिण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रसूता ने बताया कि उसे उचित इलाज प्रदाय नहीं किया गया। इससे प्रतीत होता है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ रामबाई सुनहरे मेटर्न सिस्टर द्वारा प्रसूताओं को दिए जाने वाले इलाज की मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस पर तुरंत अनुशानातमक कार्रवाई करने के निर्देश जिला चिकित्सा अधिकारी को दिए और भविष्य ऐसी परिस्थिति निर्मित नहीं हो इसके लिए लगातार निरीक्षण कर स्थिति से अवगत कराने को भीं कहा है। मेटर्न सिस्टर की उनके पदीय कर्तव्यों में लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित करती है। इस स्थिति के परिप्रेक्ष्य में रामबाई सुनहरे मेटर्न सिस्टर जिला चिकित्सालय भिण्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।