भिण्ड, 10 अक्टूबर। लहार एसडीओपी रविन्द्र विलवाल के निर्देशन पर तहसीलदार लहार उदय सिंह जाटव के साथ थाना प्रभारी वरुण तिवारी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा के तुरन्त बाद फ्लैग मार्च निकाला गया।
थाना प्रभारी असवार वैभव तोमर, थाना प्रभारी रावतपुरा रामशरण शर्मा, थाना प्रभारी मिहोना राजेश सतनकर, थाना प्रभारी रौन ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक बंदना शर्मा, उदय सिंह के साथ मिलकर लहार नगर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल ने नगर में जगह-जगह लोगों से पूछा कि ऐसा व्यक्ति तो नहीं हैं जो अवैध शराब बेच रहा हो। कोई अवैध हथियार लेकर तो नहीं घूम रहा। वहीं मौके पर मौजूद थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने लोगों से पूछा कि कोई डरा धमका तो नहीं रहा। यदि आप लोगों को कोई बेवजह परेशान कर रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।