भिण्ड, 20 सितम्बर। एकात्म धाम के अंतर्गत आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा एकात्मता की मूर्ति के अनावरण का लाइव प्रसारण कराने के लिए राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी आदेशानुसार ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के अंतर्गत आदि गुरू शंकराचार्य की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा-एकात्मता की मूर्ति का अनावरण 21 सितंबर गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के मुख्य मन्दिरों तथा तीर्थ स्थलों में एलईडी टीवी के माध्यम से कराया जाएगा। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिले के संबंधित अधिकारियों से कहा है कि इस कार्य हेतु इंटरनेट कनेक्शन और एलईडी टीवी की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए। ओंकारेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण समारोह का लाइव प्रसारण 21 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से प्रसारित होगा।