मनीष विद्यापीठ स्कूल में विराजे विध्नहर्ता

भिण्ड, 19 सितम्बर। मनीष विद्यापीठ पुरानी गल्ला मण्डी रोड लहार में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के विशेष अनुरोध पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश जी को विराजमान किया गया। बच्चेे बडे ही उत्साह एवं ढोल-नगाडे के साथ गणपति जी को स्कूल प्रांगण में लेकर आए। छात्रों के मन में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था।
विद्यालय प्रबंधन ने भी बडे हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रथम पूज्य गणपति बब्बा को पूरे विधि विधान से भागवताचार्य श्रीकृष्ण शास्त्री द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा स्थापित करवाए। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की विद्यालय समिति के संरक्षक महेश महते, समिति की अध्यक्ष रामकुमारी त्रिपाठी, समिति के सचिव एडवोकेट सुमित महते, संचालिका अनीता बडेलाल महते, प्राचार्या नेहा त्रिपाठी एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।