समरसता का संदेश देने में सफल रही स्नेह यात्रा : स्वामी वेदतत्वानंद

स्नेह यात्रा का 11 दिवसों में जिले के 110 से अधिक ग्राम और नगरीय क्षेत्रों में हुआ भ्रमण

भिण्ड, 27 अगस्त। स्नेह यात्रा सामाजिक समरसता सौहार्द्र का संदेश देने में सफल रही है। समाज में ऐसी यात्रा होते रहनी चाहिए, इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। आचार्य शंकर न्यास पीठ से पधारे संत सदगुरू स्वामी वेदतत्वानंद महाराज द्वारा हजारों लोगों तक इस यात्रा के माध्यम समरसता का संदेश पहुंचाया गया। 11 दिन पूर्व लहार से आरंभ हुई स्नेह यात्रा का समापन गोहद विकास खण्ड के मालनपुर कस्बे में किया गया।
समापन अवसर पर संत वेदतत्वानंद महाराज ने कहा कि गत 11 दिवस में भिण्ड जिले के 110 से अधिक ग्राम और नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण हुआ। इस दौरान लोगों ने जो सहयोग और प्रेम दिया है वह अविभूत है। स्नेह यात्रा का उद्देश्य पवित्र है। यदि समाज में विघटन को समाप्त करना है, तो हमको जातिगत भेदभाव समाप्त करना होगा। इसलिए हम सबको जागरुक रहने की आवश्यकता है। स्नेह यात्रा का प्रधान लक्ष्य यही है कि हम सब एक-दूसरे से प्रेम करें। हम सबको मानव जाति से प्रेम करना चाहिए। मप्र शासन की यही मंशा है। हम सबको मिलकर समाज में मिलकर रहना है और सरकार की इस यात्रा का फल समाज को मिले यह प्रयास करना है। इस यात्रा का उद्देश्य सभी में समानता का भाव उत्पन्न करना है।
उन्होंने कहा कि जब ईश्वर ने भेदभाव नहीं किया तो आप कैसे कर सकते हैं। इसलिए हमें जातियों से ऊपर उठकर सोचना होगा। गांवों में आज भी भेद का भाव आता है, लेकिन उसे स्नेह से दूर किया जा सकता है। जैसे ही द्वेष खत्म होगा और प्रेम का विस्तार होगा। इस दौरान यात्रा विकास खण्ड गोहद के ग्राम बिरखडी, छीमका, गोहद चौराहा, एण्डोरी, जहार सिंह का पुरा, खनेता, छरेंटा, रायतपुरा, टुडीला में यात्रा निकली और समापन मालनपुर में सहभोज के साथ हुआ। इस यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा।
स्वामी वेदतत्वानंद ने सभी ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह के साथ-साथ सभी को समाज में सामूहिकता से रहने का संदेश दिया गया। यात्रा में जिला प्रशासन के साथ-साथ गायत्री परिवार, पतंजलि, रामचंद्र मिशन, अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विकास खण्ड समन्वयक गोहद बृजेन्द्र शर्मा तथा गोहद के समस्त मेंटर, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।