हम फाउण्डेशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

पौधारोपण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

भिण्ड, 16 अगस्त। मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत हम फाउण्डेशन सिटी शाखा भिण्ड एवं विवेकानंद शाखा द्वारा विद्यावति स्कूल भिण्ड से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका समापन बौरेश्वर महादेव मन्दिर पर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना, शाखा अध्यक्ष अरविंद भदौरिया, योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष अजीत उपाध्याय, सचिव विजय चौधरी, मन्दिर के पुजारी लटूरी दास बालकिशन गोस्वामी, श्यामसुंदर गोस्वामी, रामानंद गोस्वमी, सचिन बघेल, सोहिल, दरवेश, आकाश आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने कहा कि राष्ट्रहित से बडा कोई धर्म नहीं है, इसलिए हम भारत भूमि की माटी को नमन और वीरों का वंदन करते हैं। प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि इस वैश्विक जलवायु के दौर में हर घर, हर गांव और हर पंचायत में पौधरोपण की जरूरत है, ताकि हमारी माटी और पर्यावरण स्वस्थ, सुंदर और संरक्षित रहे। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश सक्सेना ने कहा कि ध्वज मेरा शान है ध्वज मेरा जान है। इसी क्रम में शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज के दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी की बेडियो से आजाद हुआ था। हमारा हर कदम देश हित में सर्वोपरि हो हमारे शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के अंत में बौरेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 15 फलदार एवं फूलदार पौधे लगाए गए।