भिण्ड, 14 जुलाई। ब्लॉक दबोह व आलमपुर में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मप्र व छत्तीसगढ़ इफको के डायरेक्टर डॉ. अमित प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के सदुपयोग के बारे में जानकारी दी साथ ही कांग्रेस की विचारधारा से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोडऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लहार विधानसभा में हुए विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं। इस बैठक में कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया नें कांग्रेस सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी। बैठक में आवेश खान, आशीष चौहान, अनीस अहमद नें भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अंशु राजावत, जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रतीश विश्वास, ब्लॉक अध्यक्ष आलमपुर भानु राठौर, कार्यालय प्रभारी दबोह राजेन्द्र खेमरिया, कलीम पठान, मोनू सेन, पुष्पेन्द्र भदौरिया, भीम राठौर, सुदामा कौरव, राशिद खान, फरियाद पठान, जीतू रोनी, करू यादव, राहुल यादव बागपुरा, आकाश जाटव, सर्वेश कुशवाह, विकास कौरव, रामकुमार कुशवाह, अनुराग सविता, उमाकांत पाठक, विवेक नंबरदार, अमन खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में शामिल रहे।