आउटसोर्स कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 14 जुलाई। लहार निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं ईआरओ (एसडीएम) नवनीत शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को स्थाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि जिस प्रकार संविदाकर्मियों को नियमित किया है, उसी प्रकार हम कंप्यूटर ऑपरेटर (आउटसोर्स) जो कि वर्षों से शासन की सेवा में कार्यरत हैं और कोरोना संकट के समय भी ड्यूटी पर तैनात रहकर जिम्मेदारी पूरी करते रहे। ऐसे में इन्हें नियमित किया जाना चाहिए। ज्ञापन के समय सहायक प्रोग्रामर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।