आम आदमी पार्टी आज करेगी विधायक के बंगले का घेराव

पटवारी परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर आप नेताओं ने भिण्ड विधायक पर लगाए आरोप

भिण्ड, 13 जुलाई। हाल ही में हुए पटवारी परीक्षा में फर्जीवाडे को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में भिण्ड बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरआई कॉलेज ग्वालियर के अंदर जिसमें पटवारी भर्ती परीक्षा में मप्र टॉप टेन में से सात अभ्यर्थियों का चयन होना कोई संयोग नहीं हो सकता। यह व्यापम घोटाला 2 नजर आता है और इस भर्ती परीक्षा में भारी पैमाने में भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाडा हुआ है।
आप के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि भिण्ड विधायक कॉलेज से ही 114 छात्रों का चयन हुआ। जिन छात्रों ने अंग्रेजी में हस्ताक्षर नहीं किया, उनके 25 में से 25 नंबर आए। जिससे एनआरआई कॉलेज संदेह के दायरे में आता है। वहीं जिलाध्यक्ष अरविंद जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सीबीआई जांच की मांग करती है और दोषियों को सजा दिलवाई जाए। जिला सचिव धीरज गुप्ता ने कहा कि जब तक नेता, मंत्री अपने शिक्षण संस्थान खोलेंगे तो व्यापम जैसे घोटाले होते रहेंगे।
आप नेता जयदीप सिंह फौजी सरकार ने कहा कि यदि भिण्ड विधायक के कॉलेज में कोई फर्जीवाडा नहीं हुआ है तो विधायक स्वयं विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएं और निष्पक्ष जांच करवाएं। लोकसभा उपाध्यक्ष पूरन नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे भिण्ड विधायक के बंगले का घेराव करके इस्तीफे की मांग की जाएगी। प्रेसवार्ता में पार्टी के जिला इवेंट इंचार्ज अभिलाख सिंह कुशवाह, जिला सहसचिव विजय चौधरी, राजेश शाक्य, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज जबर सिंह यादव, ब्लॉक इंचार्ज सत्यनारायण कतरोलिया, युवा नेता विक्रांत दीक्षित, विक्रम शाक्य, शिवम पंडरिया, राजू गोयल, अरविद रजक, शनि श्रीवास, राहुल कुमार, श्यामकिशोर शर्मा आदि उपस्थित रहे।