भिण्ड, 12 अगस्त। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष औषधालय विहीन क्षेत्रों में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को अटेर जनपद के ग्राम गजना में किया गया।
शिविर में विभिन्न रोगों जैसे वात व्याधि, स्त्री रोग, अर्श रोग, उदर रोग, नेत्र रोग, चर्म रोग, बच्चों से संबंधित रोग आदि रोगियों का परीक्षण एवं दावा वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणजनों को आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं और क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में 115 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ सरपंच धुरंधर सिंह बघेल ने किया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार अहिन्त, डॉ. ममता बौद्ध, कंपाउण्डर सतीश कुमार दुबे एवं मुकेश वर्मा, महिला आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ता विनीता भदौरिया, दवासाज मुकेश सिंह यादव के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।