कुण्डेश्वर मन्दिर में ‘ऊं नम: शिवाय महामंत्र’ का अखण्ड जप आज से

भिण्ड, 12 अगस्त। श्रावण मास में 13 जुलाई से 31 अगस्त तक महंत ब्रह्मऋषि महाराज के आदेश से कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर उदासीन आश्रम सिटी कोतवाली के सामने इटावा रोड भिण्ड में ऊं नम: शिवाय महामंत्र का अखण्ड जप कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है।
मन्दिर के महंत पं. विजय महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊं नम: शिवाय महामंत्र का अखण्ड जप कार्यक्रम सूर्योदय से सूर्यास्त तक महिला मण्डल, सूर्यास्त से सूर्योदय तक अन्य भक्तगण कोई भी भक्त 24 घण्टे में कभी भी नाम ले सकता है। माता बहिनें भी अपने परिवार के साथ मंत्रोपचार (मंत्र जप) व रात्रि जागरण कर सकती हैं। उन्होंने अपील की है कि सभी भक्तजन, इष्ट मित्रों व परिवार सहित पधारकर श्रावण मास में चतुर्थ बार जपयज्ञ (संकीर्तन) महायज्ञ में महापुण्य के भागीदार बनें। पुरुषोत्तम मास (मलमास) में जपयज्ञ का सौ गुना पुण्य फल प्राप्त होता है, जिसमें पापरूपी मल क्षय होता है। जपयज्ञ में अवश्य भाग लें।