बौरेश्वर धाम के विकास एवं रख-रखाव के संबंध में बैठक आज

भिण्ड, 11 जुलाई। अटेर क्षेत्र में स्थित बौरेश्वर धाम के विकास एवं रख-रखाव के लिए 12 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे से एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बौरेश्वर धाम के विकास लिए क्षेत्र वासियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। बैठक आयोजकों ने बताया कि अटेर क्षेत्र में आठवीं शताब्दी का प्राचीन मन्दिर ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे सिद्ध स्थान बहुत चमत्कारों को अपने आप में समेटे हुए भदावर साम्राज्य की अगनित गाथाओंको संजोये हुए है एवं जो भी दर पर खाली आता है झोली भर कर जाता है।

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लगातार संचालित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा 10 जुलाई को संपन्न हुई आपदा प्रबंधन की जिला स्तरीय बैठक के उपरांत नोडल अधिकारी आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष भानु प्रजापति द्वारा आज जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष की प्रथम एवं द्वितीय शिफ्ट की ट्रेनिंग दी गई तथा कार्य विभाजन संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। प्रत्येक अनुविभाग स्तरीय कंट्रोल रूम की सतत निगरानी करने, आपदा संबंधी इंसिडेंट रिपोर्ट करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 07534-230061, 07534-230062, 07534-230063, 07534-299751 नंबर संचालित हैं।