भिण्ड, 11 जुलाई। देहत थाना क्षेत्र में अटेर रोड स्थित श्रीकृष्ण नगर में हारजीत का दांव लगा रहे छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रुपए नगदी जब्त की है। पुलिसे ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब आठ बजे के बाद देहात थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अटेर रोड स्थित श्रीकृष्ण नगर में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीरेन्द्र राठौर, भूरे प्रजापति एवं करन सहित तीन लोगों को दबोच लिया। आरोपी श्रीकृष्ण नगर अटेर रोड भिण्ड के निवासी हैं। उनके कब्जे से 1360 रुपए नगदी एवं तास की एक गड्डी जब्त कर ली। साथ ही थोडी ही दूर पर लगे एक अन्य जुए के फड से 1990 रुपए की नगदी एवं ताश की गड्डी के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम बताए हैं। इस प्रकार देहात पुलिस ने पकडे गए कुल छह जुआरियों के कब्जे से कुल 3360 रुपए की नगदी जब्त की है।