भिण्ड, 10 जुलाई। समाज के निर्धन तथा वंचित वर्गों को सुलभ एवं समुचित तरीके से त्वरित न्याय दिलाने तथा न्याय सभी के लिए संकल्प को आगे बढ़ाते हुए न्यायमूर्ति रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायमूर्ति मप्र उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं सह-अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा समाधान आपके द्वार अभियान का आरंभ किया गया है। इस संकल्प को आगे ले जाने तथा अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के तत्वावधान में एडीआर सेंटर भिण्ड में अभियान के तहत पैरालीगल वॉलेंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में किया गया। बैठक में पैरालीगल वॉलेंटियर्स को समाधान आपके द्वार योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा उन्हें यह बताया गया कि समाधान आपके द्वार एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से आमजनों के राजस्व, विद्युत, पुलिस, नगर पालिका, मोटर यान अधिनियम, वन विभाग आदि से संबंधित प्रकरणों का निराकरण सुलह-समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंतर्गत तीन स्तरों पर टीमों का गठन किया गया है, जिसमें लेवल-1, लेवल-2 एवं लेवल-3 की टीमें शामिल है। लेवल-1 की टीम जमीनी स्तर पर पहुंचकर, लोगों को उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगी तथा प्रकरणों को चिन्हित करेंगी। लेवल-2 की टीम चिन्ह्ति प्रकरणों में मध्यस्थता कार्रवाई के द्वारा मामलों के निपटारें का प्रयास करेंगी एवं लेवल-3 टीम उक्त कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगी। समााधान आपके द्वार कार्यक्रम का अगला आयोजन 22 जुलाई को किया जाएगा।