खेरिया थापक के लम्बरदार का निधन

भिण्ड, 10 जुलाई। ग्राम खेरिया थापक निवासी राजेन्द्र थापक, राजेश थापक, शिवकुमार थापक के पिता रामगोपाल थापक (लम्बरदार) का उम्र 82 वर्ष की उम्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात्रि में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव खेरिया थापक में किया गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए हैं।
परिजनों ने बताया कि रामगोपाल थापक (लम्बरदार) व्यवहार के कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें पंचायत के लिए बुलाया जाता था। समाज में सही बात कहने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में रामसिया शर्मा, नरेश अवस्थी, सतीश उपाध्याय, रामाधार शर्मा, अरविंद शर्मा, श्याम शर्मा सहित आस-पास के क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

तीन अपराधियों पर नौ हजार का इनाम घोषित

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंजेश पुत्र हरिज्ञान जाटव निवासी डांग छंैकुरी थाना मौ पर पांच हजार रुपए, पप्पू उर्फ भरत पुत्र रामनाथ शर्मा निवासी वार्ड क्र.13 थाना दबोह एवं देहात थाना क्षेत्रांतर्गत एक अज्ञात पर दो-दो हजार रुपए सहित कुल नौ हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है।