मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर युवाओं को अपने पैरों पर खडा होना सिखाएगी सरकार : ममता भदौरिया

भिण्ड, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल में दक्ष होने के अवसर प्राप्त होंगे। पढ़ाई समाप्त होते ही युवाओं के पास अपने कौशल को निखारने का और साथ ही साथ पैसे कमाने का अवसर होगा। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खडा होना सिखाएगी। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी। यह बात भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मेहगांव ममता भदौरिया ने कही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा युवाओं को ठगने का काम किया है। कभी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा तो कभी ढोल बजाने के नाम पर ठगा। भाजपा सरकार ने युवाओं को हर क्षेत्र में नित नए अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाया है। आज मप्र युवाओं के हुनर से आत्मनिर्भर मप्र की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने प्रदेश में लगातार युवाओं को सशक्त एवं समृद्ध करने के लिए कदम उठाए हैं, चाहे वह स्वरोजगार मेलों के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की बात हो चाहे युवा नीति के माध्यम से युवाओं के कल्याण की बात हो। सरकार ने हरसंभव युवाओं के हित को ध्यान में रखकर प्रयास किए हैं। इस योजना को लॉन्च करके मुख्यमंत्री ने युवाओं की बहुत बडी समस्या का निराकरण किया है। इस योजना से 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन सभी वर्ग के युवाओं को काम सीखने और कमाने का अवसर प्रदान करने का प्रावधान है। इसमें 18 से 29 वर्ष के युवा इस योजना के लिए पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई या उससे उच्च होगी। प्रशिक्षणार्थियों को मासिक रूप से आठ से दस हजार रुपए स्टायफण्ड के रूप में देने का प्रावधान किया है, जो अपने आप एक मिशाल है। ममता भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।