गैस सिलेण्डर में लगी आग, पुलिस के जवान ने बुझाई

भिण्ड, 09 जुलाई। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरसई का पुरा में एक घर के अंदर रसोई गैस सिलेण्डर में अचानक आग लग गई। वहां पहुंचे देहात थाना के जवान सुभाष तोमर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए सिलेण्डर में लगी आग को बुझाया। वहीं सुभाष तोमर की सूझबूझ और साहसिक कार्य को देखते हुए एसपी ने उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरसई का पुरा निवासी हुकुम सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह के यहां शनिवार की सुबह अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। उन्होंने सिलेंडर को निकालकर आंगन में पटक दिया। सिलेंडर से गैस निकलने के कारण वह आग की लपटों से घिरा हुआ था। सूचना मिलने पर देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे देहात थाना के जवान सुभाष तोमर अपनी जान को जोखिम डालते हुए आग से घिरे सिलेण्डर के पास पहुंचे। सिलेण्डर काफी गर्म हो चुका था, ऐसे में उन्होंने उस पर पानी डाला। इसके बाद सिलेण्डर को खडा करके उसका रेग्युलेटर बंद कर दिया।