भिण्ड, 09 जुलाई। आलमपुर कस्बे में बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर सडक किनारे पिछले 15 माह से नाला खुदा हुआ पडा है। जिन लोगों के घरों और दुकानों के सामने नाला खुदा पडा है। उन लोगों को घरों और दुकानों के अंदर आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। पीडित लोग अनेकों बार नगर परिषद अधिकारियों-कर्मचारियों से नाले का निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन इस अधूरे पडे नाले की कोई सुध नहीं ले रहा है। मजबूरन लोगों को परेशानी झेलना पड रही है।
विदित हो कि नगर परिषद आलमपुर ने बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर निवास करने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए विगत 15 माह पहले गीता मैरिज गार्डन से लेकर बस स्टेण्ड तक पक्का नाला निर्माण हेतु ठेकेदार के माध्यम से नाले का निर्माण शुरू कराया था। नाला निर्माण हेतु बस स्टेण्ड से गीता मैरिज गार्डन तक सडक किनारे नाले की खुदाई कराई गई थी। लेकिन खुदाई के उपरांत पक्के नाले का निर्माण शुरू हो पाता इससे पहले ही किन्हीं कारणों से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया। तब से लेकर आज दिन तक नाले का निर्माण कार्य बंद पडा है। घरों और दुकानों के सामने पिछले 15 माह से खुदे पडे नाले में बारिश एवं घरों से निकलने बाला पानी भरा हुआ है। जिससे मोहल्ले में मच्छर पनप रहे हैं। इसके अलावा नाले में भरे पानी से घरों और दुकानों में नमी पहुंच रही है। जिन लोगों के घरों और दुकानों के सामने नाला खुदा पडा है, वह लोग अधूरे नाले से बेहद परेशान हैं। इसी मार्ग पर रहने वाले गोपाल श्रीवास्तव, मनोज बिलैया इत्यादि घर से निकलने बाले पानी की निकासी व्यवस्था न होने के कारण बेहद परेशान है। पिछले कई वर्षों से घर के बाहर गड्ढा खोदकर उसमें घर से निकलने बाला गंदा पानी एकत्रित करते चले आ रहे हैं और गड्ढा भरने पर स्वयं बाल्टी से खाली करते हैं। लेकिन इस अधूरे पडे नाले का निर्माण कराने की कोशिश न तो नगर परिषद कर रही है और न ही प्रशासनिक अधिकारी इस अधूरे नाले की सुध ले रहे हैं।
पानी से भरा नाला बच्चों और बुजुर्गों के लिए बना खतरा
आलमपुर कस्बे में बस स्टेण्ड मुख्य मार्ग पर घरों और दुकानों के सामने खुदे पडे नाले के ऊपर लोग पत्थर एवं लकडी के पटिया डालकर घरों और दुकानों में प्रवेश कर रहे हैं। बारिश के कारण नाले में पानी भर चुका है। यदि रात के अंधेरे में नाले के ऊपर डले पटिया से निकते समय कोई व्यक्ति फिसल गया तो वह सीधे नाले में गिरेगा। इसलिए पानी से भरा नाला बच्चों और बुजुर्ग लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है। फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।