भिण्ड, 29 अप्रैल। जिला भिण्ड के पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर मनीष खत्री को भिण्ड का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा आशुतोष बागरी को 17वीं बटालियन भिण्ड के सेनानी का दायित्व सौंपा गया है।
मप्र शासन गृह विभाग बल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल द्वारा 29 अप्रैल 2023 को उप सचिव मप्र शासन गृह विभाग एचएस मीणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान की पुलिस अधीक्षक मुरैना के रूप में नवीन पदस्थापना की गई है। उनके स्थान पर जिला खरगौन में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री राज्य पुलिस सेवा (डीडी 96) को भिण्ड जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा उक्त आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ आशुतोष बागरी भापुसे (2015) की 17वीं बाहिनी विसबल भिण्ड के सेनानी के रूप में नवीन पदस्थापना की गई है।