प्रिंट रेट से अधिक दाम पर बेची जा रही शराब
भिण्ड, 16 अप्रैल। फूफ कस्बे में अंग्रेजी शराब का ठेका मन्दिर व स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर संचालित हो रहा है। जबकि शासन के निर्देश हैं कि हाईवे, मन्दिर व स्कूलों से शराब ठेकों की दूरी 100 मीटर से अधिक होना चाहिए। इतना ही नहीं इस दुकान पर आबकारी ठेकेदार द्वारा ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक पैसे बसूले जा रहे हैं। किंतु आबकारी विभाग ने अनदेखी के चलते उक्त शराब ठेकेदार के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
फूफ कस्बे में अंग्रेजी शराब का ठेका से मन्दिर से महज 50 फीट की दूरी पर ही है, ठेके के पास एक निजी विद्यालय भी संचालित है। नियमानुसार धार्मिक स्थल एवं शिक्षण संस्थानों से करीब 100 मीटर की दूरी तक शराब ठेके संचालित नहीं होने चाहिए, लेकिन ठेकेदार ने नियम कायदों को ताक पर रख विद्यालय और मन्दिर के पास ठेका खोल दिया है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर तो प्रभाव पड़ेगा ही, साथ ही जो आमजन पूजा करने मन्दिर जाते हैं उनको भी परेशानी हो रही है। क्योंकि इस रास्ते पर शराबी दिनभर धमा-चौकड़ी मचाए रहते हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दाम लेकर शराब बेची जा रही है। ठेकेदारों द्वारा ठेके के बाहर शराब की रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं की गई है।
आबकारी सब इंस्पेक्टर बोले- जांच कर जल्द करेंगे कार्रवाई
इस संबंध में जब आबकारी सब इंस्पेक्टर अजीत यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि रेट लिस्ट को कल ही सभी दुकानों पर लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे की अंग्रेजी, देसी शराब की दुकान पर जांच कर दो दिवस के अंदर आबाकरी अधिकारी को सौंपेंगे। अगर ठेका नियम अनुसार नहीं चल रहा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।