भिण्ड, 13 अप्रैल। गोहद विधायक मेवाराम जाटव ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती के उपलक्ष्य में मालनपुर क्षेत्र के हरीराम की कुइया पर स्थित संत शिरोमणि गुरू रविदास आश्रम के विकास हेतु आश्रम कमेटी को एक लाख रुपए नगद दिए। इसी क्रम में ग्राम लहचूरा का पुरा अम्बेडकर पार्क, एक प्रतीक्षालय, एक हैण्डपंप एवं पार्क में बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां लगने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
गोहद विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में किए जा रहे कार्यक्रम रैली में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर प्रदीप त्रिवेदीया, हरीप्रकाश परमार, बबलू बरैया, संतोष प्रजापति, पप्पू गुर्जर, कुंदन सिंह उर्फ डब्बू तोमर, सोनू, सुनील जाटव इत्यादि लोग मौजूद रहे।