जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित
भिण्ड, 12 अप्रैल। भगवान परशुराम का जन्मोत्सव आगामी 22 अप्रैल अक्षय तृतीया को मनाए जाने के संबंध में बुधवार को ब्लॉक कार्यालय के सामने बाईपास रोड स्थित श्री परशुराम मन्दिर प्रागंण में ब्राह्मण महासभा भिण्ड के तत्वावधान में विप्र समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के प्रारंभ में भगवान परशुराम की प्रतिमा पर रोली गुलाल लगाकर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष भगवानदास सैंथिया की अध्यक्षता में बैठक की कार्रवाई आरंभ हुई। जिसमें 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के पर्व पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाए जाने के संबध में उपस्थित विप्र बंधुओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह शाम चार बजे से बड़े हनुमानजी मन्दिर अटेर रोड से प्रारंभ किया जाएगा। जो परेड चौराहा, बजरिया, किला, माधौगंज हाट, जेल रोड होते हुए लहार चुंगी के रास्ते भगवान परशुराम छात्रावास परिसर में सभा के रूप में संपन्न होगा। जहां भगवान परशुराम मन्दिर में उनकी पूजा अर्चना और महाआरती कार्यक्रम होगा। बैठक में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा भिण्ड के जिला अध्यक्ष भगवान दास सैंथिया बाबा, माधौराम शर्मा दरोगा, जगदीश शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज दैपुरिया, राजीव त्रिपाठी, कल्याण प्रसाद कटारे, डॉ. राधेश्याम शर्मा, बीरेन्द्र राजौरिया, डॉ. जगदंबा प्रसाद शर्मा, संदीप मिश्रा, अनिल भारद्वाज, अशोक मिश्रा, देवदत्त चतुर्वेदी, वीरेन्द्र जोशी, विनोद कुमार शर्मा, रामकुमार पुरोहित, अनिल बौहरे, मुकेश सुरवारिया, सुनील चौधरी फूफ, जयकुमार शर्मा सरपंच, पप्पू शर्मा सरपंच प्रतापपुरा, गजेन्द्र शर्मा बंटी, सत्तू पाठक, देवेश शर्मा सोनू, राहुल थापक चंदूपुरा, अजय शर्मा, छुटंकी समाधिया, गप्पू कटारे, अनुराग बौहरे, अन्नू महाराज, अतुल रमेश पाठक, राजीव बरुआ, आशीष जोशी, प्रतीक पांडेय, मनीष पुरोहित पार्षद, सूरज बरुआ, आदित्य पुरोहित पुरखा, छोटू मिश्रा खेरी आदि उपस्थित रहे।