युवती व महिला ने गटका जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान हुई मौत

भिण्ड, 11 मार्च। जिले के बरासों एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर युवती व प्रौढ़ महिला ने जहरीला पदार्थ गटग लिया, जिससे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकरी के अनुसार जिला चिकित्सालय के वार्डबॉय चक्रेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि गत पांच मार्च को ग्राम गढ़पारा निवासी वासुदेव शर्मा की 20 वर्षीय पुत्री रूबी शर्मा ने अपने घर में जहरीला पदार्थ गटक लिया था, उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं ऊमरी थाने में पदस्थ आरक्षक अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 फरवरी को ग्राम गुवरयाई निवासी श्रीमती गुड्डी पत्नी राजेश सिंह कुशवाह उम्र 43 साल ने अपने घर में दीमक मारने वाली दवा का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी, उसे उपचार हेतु जेएएच चिकित्सालय ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।