तीन युवकों एवं विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 11 मार्च। जिले के देहात, गोरमी एवं लहार थाना क्षेत्र में तीन युवकों एवं एक विवाहित महिला ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने चारों ही मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को देहात थाना पुलिस को गोविन्द सिंह यादव पुत्र हरेन्द्र सिंह यादव निवासी ग्राम धरई ने सूचना दी कि उसके छोटे भाई ब्रजेन्द्र सिंह यादव उम्र 24 साल ने श्रीकृष्ण नगर अटेर रोड भिण्ड स्थित अपने घर में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर गोरमी थाना पुलिस को भारत सिंह पुत्र रसाल सिंह जाटव निवासी वार्ड क्र.छह लालमन थोक गोरमी ने सूचना दी कि उसके रिश्तेदार शिशुपाल सिंह पुत्र रामसिया जाटव उम्र 28 साल ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। वहीं ग्राम सीताराम की लावन में अज्ञात कारणों के चलते किशन उम्र 22 साल ने रस्सी के फंदे को डालकर कुआं में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
लहार थाना पुलिस को चंद्रकुमार पुत्र राजाराम शाक्य उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्र.15 लहार ने सूचना दी कि उसकी पत्नी श्रीमती रंजना शाक्य उम्र 32 साल ने घर के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। चारों ही मामलों में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।