भिण्ड, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने जननायक पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर गोरमी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री राजकुमार जैन एवं विशेष अतिथि मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक मौजूद थे।
मुख्य अतिथि जिलामंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया सच्चे जनसेवक थे, उन्होंने ग्वालियर चंबल के विकास के लिए आधारशिला रखी और अपना पूरा जीवन मानव सेवा में लगाया। हमें खुशी है कि हम ऐसे विकास पुरुष की जयंती मना रहे हैं। सिंधिया जी को जनसेवा एवं विकास के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन मानव सेवा एवं उसके उत्थान के लिए लगाया, ऐसे महामानव को हम सब शत-शत नमन करते हैं।
विशेष अतिथि मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि जननायक माधवराव सिंधिया को भारतीय राजनीति में कभी भुलाया नहीं जा सकता है, वह राजनीति में केवल समाजसेवा के लिए आए थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन विकासवाद एवं शोषित पीडि़त मानवता की सेवा के लिए लगाया है, ऐसे महामानव को हम शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पटेल यादव, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा, दिनेश यादव, अरविंद सोनी, अजय नामदेव, शुभम सोनी, राजीव श्रीवास्तव, अशोक नरवरिया आदि उपस्थित थे।