भिण्ड, 10 मार्च। जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में लगातार समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोहद क्षेत्र के ग्राम भोनपुरा (चिराई)में भागवत कथा के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाकर लगभग 500 ग्रामीणों के रजिस्ट्रेशन करवाकर 350 मरीजों की खून एवं शुगर कर जांच, खांसी-जुकाम एवं बुखार की मुफ्त जांच की गई। इसके साथ साथ सभी मरीजों को फ्री में दवा उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान नवयुग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गोविन्दपुरी सिटी सेंटर के डॉक्टर्स का भरपूर सहयोग रहा। इसके लिए जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी ने नवयुग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स को शील्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी अरुणेश सिंह भदौरिया, राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक जगमोहन सक्सेना, महिला प्रदेशाध्यक्ष हेमलता तोमर, वरिष्ठ जिलाध्यक्ष ग्वालियर नितिन सिंह कुशवाह, अभा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिकरवार, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह तोमर के साथ नवयुग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह तोमर, डॉ. विकास पाठक, डॉ. राघवेन्द्र कुशवाह, डॉ. आदित्य यादव, स्टाफ से रामू रावत आदि उपस्थित रहे।