होली त्योहार प्यार एवं भाईचारे का देता है संदेश : पाठक

भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य पाठक ने गुलाल लगाकर शहर के लोगों को दीं होली की शुभकामनाएं

भिण्ड, 09 मार्च। भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने होली के अवसर पर शहर में लोगों को गुलाल लगाकर बधाई दी।
इस अवसर पर पाठक ने कहा कि यह त्योहार प्यार और भाईचारे का संदेश देता है। भारतीय सनातन संस्कृति का यह पर्व प्रेम, सदभाव और भाईचारे का संदेश देता है। यह पर्व सभी के जीवन में और अधिक सुख-समृद्धि-शांति और अच्छा स्वास्थ्य लाए और सभी का जीवन रंगों से रंगे, सफलता के नए रंग।

गौरतलब है कि देश भर में हर साल होली दो दिनों तक मनाई जाती है। लेकिन इसकी तैयारी और सारे आयोजन एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाते हैं। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद आज जिस प्रकार से लोग इस त्यौहार को उत्साहपूर्वक मना रहे है, उनमें एक नया जोश नजर आ रहा है एवं होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है जिसमें लोग आपसी राग द्वैष को भूल कर एक दूसरे को गले लगाकर सामाजिक सौहार्द को कायम करते हैं।