जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा होली का त्यौहार
भिण्ड, 05 मार्च। हिन्दू धर्म का दूसरा सबसे बड़े त्यौहार होली की शुरुआत भिण्ड जिले में सोमवार से हो जाएगी, जो रंग पंचमी तक चलेगा। होली पहले दिन सोमवार को रात्रि में होलिका दहन होगा, जिसके लिए जिलेभर में निर्धारित स्थानों पर बड़ी होली रखी गईं हैं। जहां रात्रि में लोग पूजन कर वहां से आग लेकर अपने-अपने घरों में होलिका दहन करेंगे। वहीं दूसरे दिन धुरेंडी पर मंगलवार को जिलेभर में रंग-गुलाल उड़ेगा एवं तीसरे दिन बुधवार को भाईदूज का त्यौहार मनाया जाएगा।
वैसे तो होली के त्यौहार का शुभरंभ होलिका अष्टक से ही प्रारंभ हो जाता है। होलिका अष्टक लगने के बाद बच्चे व महिलाएं अपने-अपने घरों में पूरे सप्ताह गोबर से गुलरियां बनाते हैं, तत्पश्चात पूर्णिमा को उन गुलरियों से होलिका दहन करते हैं। भिण्ड शहर में सबसे बड़ी होलिका यहां राज होली (राज कॉलोनी) में रखी जाती है। इसके अलावा शहरभर के विभिन्न मोहल्लों में भी निर्धारित स्थानों पर होली रखी जाती है। जहां सोमवार को होली वाले दिन रात्रि में प्रथम मुहूर्त में लोग अपने-अपने घरों से पूजन सामग्री एवं पकवान ले जाकर होलिका पूजन कर वहां से आग लाकर अपने-अपने घरों में होलिका दहन करेंगे।
बाजार में सजी रंग-गुलाल की दुकानें
होली के त्यौहार को देखते हुए जिले के सभी बाजारों में रंग एवं गुलाल की दुकानें सज गईं। जहां रंग-गुलाल के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की पिचकारियां एवं टोपियां बिक रही हैं।
होली के त्यौहार पर पुलिस भी हुई अलर्ट
होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है, यहां जिलेभर के थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। जिनमें पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों से लोगों से उल्लास के साथ शांतिपूर्वक होली के त्यौहार को मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि होली पर हड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी साथ ही उन्होंने आमजन से शांति और सौहार्द से भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की है।