नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को कराया गया चंबल भ्रमण

भिण्ड, 05 मार्च। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के माध्यम से जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशानुसार चल रहे तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम में रविवार को दूसरे दिवस युवाओं को चंबल सेंचुरी एवं अटेर किला ऐतिहासिक स्मारक के भ्रमण के लिए ले जाया गया। इस भ्रमण के दौरान किशोरी स्पोर्ट्स क्लब से राधेगोपाल यादव एवं आनंदम विभाग भिण्ड के जिला समन्वयक संजय सिंह तथा जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू, पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक रघुवीर सिंह वर्मा उपस्थित रहे।
इस दौरान किशोरी स्पोर्ट्स क्लब से राधेगोपाल यादव तथा जिला खेल अधिकारी संजय सिंह ने चंबल के घडिय़ाल और मगरमच्छ, साथ की चंबल तट पर ट्रैकिंग कराया गया उसके बाद अटेर किला का भ्रमण करवाया। राधेगोपाल यादव ने सभी युवाओं को बताया कि हमारे क्षेत्र में जहां हम रहते हैं, उसकी धरोहर को भी पहचानना चाहिए। यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि आज हम इस जगह के निवासी हैं, जहां लोग भ्रमण के लिए आते हैं। जिला समन्वयक आनंदम विभाग संजय सिंह ने बताया कि सबसे सुंदर एवं प्राकृतिक साफ स्वच्छ हमारा यह क्षेत्र है। ऐसी जगह हम लोग तरह-तरह की गतिविधियां करके खेलकूद एवं व्यायाम के माध्यम से अपने आपको स्वस्थ एवं आनंदमय रख सकते हैं, जो हमारे मन मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करता है।

सभी युवाओं को भोजनोपरांत किशोरी पब्लिक स्कूल में पूर्व लेखाकार एवं कार्य पर्यवेक्षक आरएस वर्मा ने बताया कि समाज में कुछ विभिन्न तरह की पहचान बनाने एवं अपने जीवन में आगे बढऩे हेतु अपने आप को चरित्रवान, अनुशासन युक्त बनाना होगा। तत्पश्चात सभी युवाओं को गौरी सरोवर पर कैनाइन एण्ड कैनोइंग वाटर स्पोर्ट ट्रेनिंग सेंटर भिण्ड में ले जाया गया, जहां पर सभी युवाओं को राधेगोपाल यादव ने खेलकूद के विषय पर प्रशिक्षित किया। इसी समय सभी युवाओं को एक दिवस पहले दी गई गतिविधियां भी प्रदर्शित की गई एवं अगले दिवस के लिए भी युवाओं को कुछ गतिविधियां करने को कहा गया। इस दौरान कार्यालय कार्यकर्ता रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कीर्ति तिवारी, भारती, अंकित दुबे, आशुतोष शर्मा, भानुप्रताप एवं सत्येन्द्र जरसोनिया का प्रशंसनीय सहयोग रहा।