मुख्यमंत्री ने किया ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना का शुभारंभ

भिण्ड, 05 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जंबूरी मैदान भोपाल में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ का शुभारंभ कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी कक्ष भिण्ड में देखा एवं सुना गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम जेपी सैयाम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित अन्य अधिकारी एवं लाड़ली बहना उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार सहित जिले की समस्त नगर पालिका/ नगर परिषद कार्यालय, जनपद पंचायतों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर देखा एवं सुना गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर जिलेभर में पौधारोपण किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहनों के हित में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाड़ली बहनों को तिलक लगाकर आवेदन पत्र प्रदान कर योजना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहनों के हित में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु भिण्ड जिले की काजल सिंह ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र बनाकर धन्यवाद दिया।