भिण्ड, 05 मार्च। देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र की दो महिलाओं की शिकायत पर उनके ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा के मामला दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार वर्षा पत्नी राममोहन शर्मा उम्र 26 साल निवासी सरसई पुरा भिण्ड ने थाना पुलिस को बताया कि उसका पति एवं अन्य ससुरालीजन उसकी मारपीट कर गालियां देते थे तथा मानसिक रूप से प्रताडि़त कर जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर शनिवार की देर शाम राममोहन शर्मा, सावित्री देवी, लक्ष्मीनारायण शर्मा तथा सोनू के खिलाफ 498ए, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
उधर रोशनी पत्नी जाकिर खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम चरथर ने देहात थाना पुलिस को अपने पति द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पति जाकिर खान के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506 भादंवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।