बैंकों से शुरू होने वाली घटनाओं को रोकने हेतु थाना प्रभारी मेहगांव की पहल

भिण्ड, 01 मार्च। थाना प्रभारी मेहगांव ने एक नई पहल करते हुए बैंक परिसर में लगे सीसी कैमरा चेक कर ग्राहकों को बैंकों में लेन-देन करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर क निरीक्षण कर बैंक मैनेजर व स्टाफ से संवाद किया।

थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बैंक मैनेजर व अन्य स्टाफ को सर्तक रहकर ग्राहकों की मदद करने की समझाइश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बैंक व बैंक के आस-पास नजर आने पर तत्काल थाना मेहगांव पुलिस को सूचित करें और बैंक में लेन-देन करते समय सतर्क रहें, किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने अकाउंट व ओटीपी की जानकारी न दें। किसी अंजान व्यक्ति से एटीएम में या किसी भी बैंकिंग गतिविधि में सहायता प्राप्त नहीं करें। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व महिलाओं को ठग अपना शिकार बनाते हैं। इसलिए बुजुर्ग व महिलाएं ज्यादा सतर्कता रखें।