अमृत काल में आत्मनिर्भर मप्र की कल्पना को साकार करने वाला यह बजट प्रदेश की जनता में बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होगा : डॉ. भदौरिया

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया मुख्यमंत्री चौहान एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति जताया आभार

भिण्ड, 01 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मप्र सरकार के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वर्ष 2023-24 के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा मप्र की जनता के अपेक्षा के अनुरूप विधानसभा में आज उन्नत, आत्मनिर्भर, विकसित और समृद्धशाली प्रदेश को लक्षित पेपरलेस 2023-24 बजट पेश किया गया, अमृत काल में आत्मनिर्भर मप्र की कल्पना को साकार करने वाला यह बजट प्रदेश की जनता में बदलाव लाने में मील का पत्थर साबित होगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि यह बजट सर्व समाज के विकास एवं महिलाओं की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, लाड़ली बहना योजना के लिए 8.30 हजार करोड़ का प्रावधान भी बजट में शामिल है और प्रति माह एक हजार रुपए इस योजना के तहत उनके खातों में पहुंचाई जाएगी। यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना है, इससे हमारी मातृशक्ति आत्मनिर्भर विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगी और महिला सशक्तिकरण को प्रदेश में गति मिलेगी। उन्होंने कहा इस बजट में गरीब मजदूर किसान युवाओं एवं सर्व समाज के लिए महत्वपूर्ण योजना के साथ वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रस्तुत किया है। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।